आजादी के बाद बतरे नदी पर बनेगा पुल, विधायक कमलेश ने रखी आधारशिला

आजादी के बाद बतरे नदी पर बनेगा पुल, विधायक कमलेश ने रखी आधारशिला
WhatsApp Channel Join Now


आजादी के बाद बतरे नदी पर बनेगा पुल, विधायक कमलेश ने रखी आधारशिला


पलामू, 28 नवंबर (हि.स.)। जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र का कोई भी गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं होगा। यह बात क्षेत्रीय विधायक सह एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रखंड के सुदूरवर्ती कुल्हिया पंचायत के लादी बादी बरवाडीह बतरे नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाली पुल निर्माण का शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक इस नदी पर पुल का निर्माण नहीं हो सका था। सदियों से उपेक्षित गांवों में विकास की किरण पहुंचाना मेरा उद्देश्य है। पुल के निर्माण से लादी बादी, कोठिला, कुल्हिया, जगदीशपुर, शिकारपुर, नौडीहा कला, फुलवरिया सहित दर्जनों गांव के लोगों का बरसात के दिनों में मुख्य मार्ग से संपर्क नहीं कटेगा।

उल्लेखनीय है कि एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह ने उक्त गांव में कुछ माह पहले ग्रामीणों के समक्ष जल्द पुल निर्माण करने का वादा किया था, जिसका आज शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकांपा प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह व संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मेहता ने किया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, जिला अध्यक्ष संदीप पासवान, नीतू सिंह, जिला सचिव अजय सिंह, मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा, राजेश्वर सिंह, शिक्षक सुरेश सिंह, रौनक सिंह, लालबाबू सिंह, जनेश्वर भुइयां, रामप्रवेश भुइयां, 20 सूत्री अध्यक्ष रविंद्र सिंह, कापेश्वर सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, उदय सिंह, बब्लू सिंह, मंटू मेहता, ललेंद्र यादव, सुनील मेहता, सुनील सिंह सहित सैकडी की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story