पुलिया से नीचे गिरी पिकअप, तीन मवेशियों की मौत

पुलिया से नीचे गिरी पिकअप, तीन मवेशियों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
पुलिया से नीचे गिरी पिकअप, तीन मवेशियों की मौत


पलामू, 9 मई (हि.स.)। मेदिनीनगर सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सतबरवा थाना क्षेत्र के आजाद घाटी पुलिया से नीचे अनियंत्रित होकर एक पिकअप वैन पलटी खा गया, जिससे तीन मवेशियों की मौत हो गई।

सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि मवेशी लदा पिकअप वैन रांची से डालटनगंज की ओर जा रहा था। गुरुवार अहले सुबह तीन बजे के करीब तेज गति से जा रहा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा, जिससे दो बछड़ा और एक बड़ा मवेशी की मौत होने की खबर है। पिकअप वैन में 8 की संख्या में मवेशी लादकर ले जाया जा रहा था। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। घटना के बाद से चालक सह चालक मौके से फरार बताए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार अहले सुबह 3 बजे के करीब पुलिया से नीचे गिरने की तेज आवाज आई। नजदीक जाकर देखा तो पिकअप वैन गिरकर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया था। मवेशियों की डकारने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़कर पहुंचे, जहां से पुलिया के नीचे मवेशी गाड़ी पलटने की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं बाकी मवेशी घायल थे। घटनास्थल पर चालक और सहचालक नहीं थे।

मालूम हो कि रांची-डालटनगंज मुख्य मार्ग एनएच 75 पर जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई है, वह सुरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित जोन में आता है। घटनास्थल पर सड़क घुमावदार है। थोड़ी सी लापरवाही बरतने के बाद यहां अक्सर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। एनएचएआई 75 के संबंधित संवेदक को कई बार सूचना दी गई है कि सड़क में पहले सुधार किया जाए। वावजूद किसी भी प्रकार के सुरक्षा का उपाय नहीं करना, संवेदक की लापरवाही को प्रदर्शित करता है। ग्रामीणों ने मवेशियों की मौत पर दुख प्रकट किया है।

सदर डालटनगंज के पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनूप विलियम लकड़ा ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी तरीके से एक छोटे से पिकअप वैन में आठ मवेशियों को ठूंसकर ले जाया जा रहा था, जो असंवैधानिक है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story