भूमि विवाद में युवक को गोली मारकर किया घायल
बोकारो, 25 अगस्त (हि.स.)। बालीडीह थाना क्षेत्र के जोपरो बस्ती में भूमि विवाद में एक युवक को अपने ही परिवार के लोगों ने रविवार को दिनदहाड़े गोली मारकर जख्मी कर दिया।जख्मी सिकंदर अंसारी के जांघ में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए बीजीएच मे भर्ती कराया गया है।
घटना बालिडीह थाना क्षेत्र के झोपरो बस्ती की है। जख्मी के पिता जैनुल अंसारी ने बताया कि पुस्तैनी जमीन को लेकर परिवार के लोगों के साथ विवाद चल रहा था, कोर्ट से डिग्री भी मिला हुआ है, लेकिन गोली चलाने वाले लोग फैसला को मानने से इंकार कर दिया। पुनः पंचायत बुलाई गई थी, जिसमे मेरा बेटा अपनी मां के साथ जा रहा कि रास्ते में सिकंदर अंसारी को हत्या करने के नियत से गोली मार दी।
इधर बालिडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि इस मामले में जख्मी का व्यान दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।