मार्निंग वॉक में निकली महिला का छीना सोने का चेन

WhatsApp Channel Join Now
मार्निंग वॉक में निकली महिला का छीना सोने का चेन


रामगढ़, 4 जुलाई (हि.स.)। छिनतई गिरोह का आतंक एक बार फिर रामगढ़ शहर में देखने को मिल रहा है। गिरोह के लोग रेकी कर लोगों को शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही मामला शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक में निकली महिला को छिनतई गिरोह के लोग एमईएस के पास एक महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गए।

इस संबंध में भुक्तभोगी महिला नेहरू रोड निवासी कोमल जैन पति अमित सेठी ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। आवेदन कहा है कि मॉर्निंग वॉक कर वापस अपने घर जा रही थी। इसी बीच एमईएस के पास बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों उनके पास आए और सोने का चैन छीनकर फरार हो गए। इधर, पुलिस ने कांड संख्या 176/25 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story