महिला ने फांसी लगाकर दी जान

WhatsApp Channel Join Now
महिला ने फांसी लगाकर दी जान


गोड्डा, 23 अगस्त (हि.स.)। जिले के महगामा प्रखंड के हीर करहरिया गांव में शाहिस्ता खातून ( 30) ने दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाहिस्ता के शव को उनके घर के पास स्थित मवेशी घर में बांस से लटका पाया गया।

पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर हनवारा थाने के प्रभारी अक्षय कुमार और एसआई भोलेनाथ भगत ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा। मृतिका के पिता शाबिर अंसारी ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि शाहिस्ता के पति मोजाहिद अंसारी ने उनकी बेटी के साथ हमेशा मारपीट की थी और हाल ही में भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया था।

मोजाहिद अंसारी ने हालांकि इस आरोप को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार को वे अपने बच्चे के साथ भागलपुर गए थे और वहां से लौटते समय कुछ खाद्य सामग्री भी खरीदी थी। घर पहुंचने के बाद सब कुछ सामान्य था, लेकिन रात में शाहिस्ता के आत्महत्या करने की खबर मिली।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story