झामुमो का प्रमंडलीय बैठक कर स्थापना दिवस मनाने को लेकर बनी रणनीति

WhatsApp Channel Join Now
झामुमो का प्रमंडलीय बैठक कर स्थापना दिवस मनाने को लेकर बनी रणनीति


झामुमो का प्रमंडलीय बैठक कर स्थापना दिवस मनाने को लेकर बनी रणनीति


दुमका, 18 जनवरी (हि.स.)। आगामी दो फरवरी झारखंड दिवस मनाने को लेकर दुमका क्लब में सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की संताल परगना प्रमंडल स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने किया। बैठक में झामुमों अपनी ताकत दिखाने को लेकर 47 वें झारखंड दिवस को सफल बनाने पर चर्चा किया। दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली दो फरवरी को इस बार केंद्र सरकार की नीतियों, खास तौर पर ’एसआईआर’ के मुद्दे को अहम बताया। इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने तैयारियों का जायजा लेते हुए केंद्र सरकार को खुली चुनौती दी है। विधायक बसंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए साफ किया कि इस बार की रैली में राज्य सरकार द्वारा पारित ’पेसा कानून की उपलब्धियां और केंद्र सरकार के प्रस्तावित एसआईआर के विरोध का मुद्दा मुख्य एजेंडा में होगा।

बसंत सोरेन ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में एसआईआर का प्रभाव दिखने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने इसे केंद्र की कूटनीति बताते हुए कहा कि जनता के बीच सरकार इस मुद्दे को प्रमुखता से रखी जायेगी। उन्होंने प्रशासन और कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए कि रैली के दौरान किसी के साथ बदसलूकी या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर सांसद नलीन सोरेन ने कहा कि झामुमो के लिए झारखंड दिवस केवल एक रैली नहीं, बल्कि संताल परगना में अपनी शक्ति प्रदर्शन का सबसे बड़ा मंच रहा है। परंपरा के अनुसार, यहां देर रात तक सभा चलती है और लोग खुले आसमान के नीचे बैठकर अपने नेताओं को सुनते हैं। लेकिन इस बार का माहौल थोड़ा गमगीन भी होगा। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद यह पहला ऐसी सभा होगी, जब मंच पर उनकी गैरमौजूदगी रहेगी। ऐसे में पार्टी की कोशिश है कि इस रैली को ऐतिहासिक बनाकर अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी जाये। इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि इस बार दो फरवरी के इस मंच से एसआईआर और नगर निगाय चुनाव पर फोकस होगा। जिसपर झामुमो की पैनी निगाह है।

इस अवसर पर जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने का कि क्षेत्र में गांव-गांव तक झामुमों का झंडा पहुंचे, यही हमारा प्रयास रहेगा। छोटी-बड़ी सभी वाहनों में दो फरवरी झारखंड दिवस की पहचान डुगडुगी और पार्टी का झंडा अवश्य लगाने का अपील की, ताकि लोगों को कार्यक्रम के बारे में पता चले की लोग कहां जा रहे है।

गौरतलब हो कि झामुमो पार्टी झारखंड राज्य अलग की लड़ाई की संघर्ष के लिए झारखंड दिवस मनाते आ रही है। अलग राज्य गठन होने के बाद फिर सत्ता के लिए लड़ाई लड़ी। अब केंद्र सरकार के कार्यों पर नजर रख, उनकी कमी खोज लोगों के बीच रखना है। कार्यक्रम शुभारंभ दिवंगत पार्टी संस्थापक दिशोम गुरू शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष शिव कुमार बास्की एवं धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय प्रवक्ता अब्दुस सलाम अंसारी ने किया। इस अवसर पर महेशपुर विधायक प्रो स्टेफन मरांडी, सारठ विधायक चुन्ना सिंह, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष जॉयेस बेसरा, विवेक राउत, नगर अध्यक्ष विजय दास, रवि यादव, पराक्रम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story