श्रीनगर के पंथाचौक में एक पत्थर की खदान में काम करते समय एक मज़दूर की पत्थर लगने से मौत

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 15 दिसंबर (हि.स.)। सोमवार को श्रीनगर के पंथाचौक इलाके में एक पत्थर की खदान में काम करते समय एक मज़दूर की पत्थर लगने से मौत हो गई।

एक अधिकारी ने कहा कि डीपीएस स्कूल पंथाचौक के पास एक टिपर पर सामान लोड करते समय पत्थर लगने से मज़दूर के सिर में गंभीर चोट आई। उन्होंने कहा कि उन्हें तुरंत एसएमएसएच अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान करी रामबन के रोशन दीन बाली के बेटे भर दीन बाली (40) के रूप में हुई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story