वार्ड सात की समस्याओं को लेकर निगम प्रशासक से मिलेगा फोरम

WhatsApp Channel Join Now
वार्ड सात की समस्याओं को लेकर निगम प्रशासक से मिलेगा फोरम


रांची, 13 अप्रैल (हि.स.)। रांची सिटीजन फोरम की बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में वार्ड सात के आनंद विहार कॉलोनी में रविवार को बैठक हुई। बैठक में संतोष कुमार साहू को वार्ड सात का सहसंयोजक और मिथिलेश गुप्ता, तारापद कोईरी, जगलाल यादव, श्याम दत्त मिश्रा और अमित कुमार वार्ड समिति सदस्य बनाया गया।

वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्ड सात की विभिन्न समस्याओं को लेकर रांची सिटीजन फोरम का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के प्रशासक से मिलेगा और मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपेगा।

बैठक में उक्त क्षेत्र के नागरिकों ने उपस्थित होकर अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं सड़क और नाली के कार्यों में अनियमितता, ठेकेदारों की ओर से काफी समय से योजनाओं को अधूरा छोड़ेने की समस्या, कूड़ा-कचरा का नियमित उठाव नहीं होना, बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने सहित विभिन्न समस्याओं की जानकारी फोरम के पदाधिकारियों को दी गई।

बैठक में सचिव रेणुका तिवारी, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बागवानी, संयुक्त सचिव हरीश नागपाल और मृदुला संतोष, वार्ड सात के संयोजक अमरनाथ चौबे, सहसंयोजक रंजय कुमार पाठक और संतोष कुमार साहू, वार्ड समिति सदस्य मनोज कुमार सिंह, मिथिलेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story