तालाब से युवक का शव बरामद
गोड्डा, 21 जुलाई (हि.स.)। जिले के ठाकुगंगटी प्रखंड अंतर्गत तलबड़ीया गांव के साहेबबांध गांव में रविवार की सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ।
सूचना पर ठाकुरगंगटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला। शव की पहचान गांव के ही बरदा मुर्मू (40 ) के रूप में हुई। पुलिस ने शव काे अंत्यपरीक्षण के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।