पिकअप वैन की टक्कर से महिला की मौत, आठ घायल
दुमका, 29 अप्रैल (हि.स.)। पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के समीप पिकअप वैन की टक्कर में रविवार देर रात एक ही परिवार के आठ लोग गंभीर हो गए। सभी को इलाज के लिए दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां इलाज के दौरान रखसाना बीवी (46) की मौत हो गई।
मृतका साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र के करमा गांव की रहने वाली थी और भतीजी की शादी में उत्तरप्रदेश के मऊ जिले के बख्तावरगंज से आई थी। वहीं घायल मरजीना बीबी और बदरूद्दीन अंसारी का इलाज चल रहा है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतका के चचेरे भाई हबीउल्ला अंसारी ने बताया कि 27 अप्रैल को बहन की बेटी की बरहेट के हरवाडीह गांव में शादी थी। शादी में मऊ जिले से बहन रुखसाना बीवी भी आई थी। शादी के दो दिन बाद 28 की रात में सभी लोग वापस लौट रहे थे। रविवार को बहन के अलावे घर के आठ सदस्य पाकुड़ के हिरणपुर स्थित रामपुर गांव में बीमार एक रिश्तेदार को देखने के लिए ऑटो से जा रहे थे। बरमसिया गांव के पास पिकअप वैन की ऑटो से टक्कर हो गई। वाहन पलट जाने के बाद सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक होने के कारण रुखसाना,मरजीना बीबी और बदरूद्दीन अंसारी को बेहतर इलाज के लिए फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। रात में इलाज के क्रम में रुखसाना की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।