9790 मतदानकर्मियों को मिला द्वितीय चरण का चुनाव प्रशिक्षण

9790 मतदानकर्मियों को मिला द्वितीय चरण का चुनाव प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
9790 मतदानकर्मियों को मिला द्वितीय चरण का चुनाव प्रशिक्षण


9790 मतदानकर्मियों को मिला द्वितीय चरण का चुनाव प्रशिक्षण


पलामू, 19 अप्रैल (हि.स.)।पलामू लोकसभा चुनाव कराने के लिए कर्मियों को लगाने से पहले उन्हें प्रशिक्षण देकर हर तरह से दक्ष बनाया जा रहा है, ताकि इलेक्शन के दिन किसी तरह की समस्या ना आए और नियमानुसार चुनाव संपन्न हो जाए। इसी कड़ी में शुक्रवार को 9790 मतदान कर्मियों को पीठासीन, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण दिया गया।

जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी, रामानुज प्रसाद, अशोक सिंह, अमरेन्द्र पाठक, प्रशिक्षण कोषांग के प्रधान सहायक रामलखन राम, सहायक सौरव कुमार सिन्हा, दिनेश चंद्र पासवान द्वारा प्रशिक्षण का अनुसमर्थन किया गया। प्रशिक्षण का अनुश्रवण छतरपुर एलआरडीसी विजय कुमार केरकेट्टा ने किया।

मास्टर ट्रेनर अनीश सिंह, नितेश कुमार, आशीष रंजन, संजय राम, सुमंत सिंह, ब्रजेश कुमार, अजय सिंह, सरोज कुमार आजाद, दूधनाथ साहू, निखिल सिंह, निशिकांत नीरव, शशि भूषण सिंह, अविनाश रंजन, संजय पाण्डेय, अर्जुन राम, विजय कुमार, जितेन्द्र सिंह, गौतम प्रसाद, विकास सिंह, महताब खान, सुजीत कुशवाहा, मनोज कुमार द्विवेदी, विनोद दीक्षित आनंद मोहन सिंह सहित अनेक मास्टर प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

पलामू लोकसभा चुनाव की निर्धारित तिथि 13 मई एवं चतरा में 20 मई के मद्देनजर निष्पक्ष, त्रुटिरहित व भयमुक्त चुनाव के लिए मतदानकर्मियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पलामू शशि रंजन एवं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने मतदानकर्मियों के समुचित प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story