पलामू में 9587 आवेदन आए, ऑन स्पॉट 5390 का निष्पादन
पलामू, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी शिविर लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिले की 13 पंचायतों व मेदिनीनगर नगर निगम दो वार्डों में शिविर लगाया गया। इन शिविरों में कुल 9034 आवेदन आये। सबसे अधिक अबुआ आवास योजना के तहत 5259 आवेदन आये, 350 से अधिक लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। 209 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी लूंगी का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 526 आवेदन प्राप्त किये गये, 156 बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया गया, वहीं सर्वजन पेंशन के तहत 320 आवेदन प्राप्त किए गए।
अलग-अलग प्रखंडों में योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये। इस दौरान किसी लाभुक को कंबल वितरण, तो किसी वृद्ध का पेंशन स्वीकृति, किसी को जॉब कार्ड, बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत चेक प्रदान किया गया।
14 दिसंबर को मोहम्मदगंज के पंसा एवं अन्य ग्राम, हुसैनाबाद के उर्दवार, ऊंटारी रोड के लुम्बा सतबहिनी के अन्य ग्राम, चैनपुर के महुगावां, पाटन के किशुनपुर, नीलाम्बर- पीताम्बरपुर के पिपरा खुर्द, पांकी के ढुब पंचायत, छत्तरपुर के डाली, पिपरा के मधुबाना के अन्य ग्राम में शिविर लगाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।