लोक अदालत में 8571 मामले निष्पादित, 8.20 करोड़ समझौता राशि तय

WhatsApp Channel Join Now
लोक अदालत में 8571 मामले निष्पादित, 8.20 करोड़ समझौता राशि तय


लोक अदालत में 8571 मामले निष्पादित, 8.20 करोड़ समझौता राशि तय


व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

रामगढ़, 28 सितंबर (हि.स.)। रामगढ़ व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में सुलह के आधार पर कोर्ट में लंबित 8571 मामलों का निष्पादन किया गया है। इन सभी मामलों में कुल समझौता राशि 8.20 करोड रुपए तय की गई है। लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आलोक कुमार दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में एसपी अजय कुमार, व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, जिला बार एसोसिएशन रामगढ़ के अध्यक्ष एवं सचिव, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एवं सदस्य एवं विभिन्न सरकारी विभाग तथा बैंक के अधिकारी एवं सभी पक्षकार उपस्थित हुए।

पक्षकारों के लिए गठित किए गए थे 6 बेंच

पक्षकारों के सुविधा के लिए कुल छह बैंचों का गठन किया गया। जिसमें सभी क्रिमीनल सुलहनीय बाद, भूमि संबंधित वाद कॅन्टोनमेंट बोर्ड संबंधित वाद, बिजली अधिनियम वाद, क्रिमीनल रिविजन एवं अपिल, मोटर व्हीकल क्लेम वाद, सर्टिफिकेट वाद, फोरेस्ट एवं एक्साइज वाद, एन आइ एक्ट वाद, पारिवारिक, आय, इसके अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन वाद जैसे बैंक, दुरभाष संबंधित वाद, कज्युमर फोरम वाद अनुण्डलीय कोर्ट से संबंधित वाद आदि का दोनों पक्षों की आपसी सहमती के आधार पर वादों का निस्पादन हुआ। इस दौरान कोर्ट में लंबी 2002 मामले समझौता के आधार पर निष्पादित किए गए। जिसमें समझौता राशि 4 करोड़ 64 लाख 36 हजार 372 रुपए तय की गई। प्री लिटिगेशन एवं बैंकों से संबंधित 6569 मामले निष्पादित हुए। जिसमें समझौता राशि 3 करोड़ 56 लाख 38 हजार 487 रुपए तय की गई।

बेंच में यह लोग थे शामिल

प्रथम बेंच के सदस्य संजय कुमार, कुटुंब न्यायाधीश रामगढ़, प्रतिमा उरांव, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं सतीश कुमार पाठक, पैनल अधिवक्ता, डालसा, द्वितीय बेंच के सदस्य कुसुम कुमारी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, रामगढ़, संजीविता गुइन सीनियर सिविल जज ॥ एवं सतीश कुमार पाठक, पैनल अधिवक्ता, डालसा, तृतीय बेंच के सदस्य मनोज कुमार राम, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, आलोक सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं अमरनाथ बंका, पैनल अधिवक्ता, डालसा, चतुर्थ बेंच के सदस्य संदीप कुमार बरतम, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, कुमारी मीना सिंह, सदम्य कज्यूमर फोरम एवं जितेन्द्र कुमार, पैनल अधिवक्त्ता, डालसा शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story