70 लोगों ने लिया कोरोना टीका का बूस्टर डोज

खूंटी, 21 सितंबर (हि.स.)। जिला भाजपा ने सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को कोरोना टीकाकरण केंद्र में जाकर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी के विधायक और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा उपस्थित थे। विधायक की अगुवाई में 70 लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज दिलाया गया।
इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष काशीनाथ महतो, जिला उपाध्यक्ष संजय साहू व कैलाश राम, जिला महामंत्री बिनोद नाग, नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र नायक, नगर अध्यक्ष सुरेश जयसवाल, ग्रामीण अध्यक्ष मदन गोप आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।