हरे कृष्ण यूथ की निकलेगी सात जुलाई को रथयात्रा

हरे कृष्ण यूथ की निकलेगी सात जुलाई को रथयात्रा
WhatsApp Channel Join Now
हरे कृष्ण यूथ की निकलेगी सात जुलाई को रथयात्रा


पलामू, 12 मई (हि.स.)। भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा को लेकर हरे कृष्णा यूथ की बैठक डालटनगंज पुलिस लाइन मेजर मोड़ स्थित हरे कृष्ण निवास में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता रांची इस्कॉन के संस्थापक गोविंद प्रभु ने की। बैठक में रथ यात्रा के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू करने और वृहद रूप से सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रथम उप महापौर मंगल सिंह मौजूद थे।

बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी दी गई की आगामी सात जुलाई को हरे कृष्ण निवास से रथ यात्रा निकाली जाएगी। हरे कृष्ण निवास से रथ यात्रा की शुरुआत होकर गीता भवन, छहमुहान होते हुए बेलवाटीका चौक तथा वहां से स्टेशन एवं कचहरी होते हुए रेडमा, बेरिया, न्यू ओवर ब्रिज से ढलते हुए डॉक्टर अरुण शुक्ला रोड, साहित्य समाज चौक होते हुए पुनः हरे कृष्ण निवास में समाप्त होगी। रथ यात्रा के समापन के पश्चात सभी भक्तों के लिए हरे कृष्ण निवास में महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी।

अध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि 2023 की रथ यात्रा में 30000 लोग शामिल हुए थे। इस बार की रथयात्रा में 50000 से ऊपर लोग शामिल होंगे। सभी भक्तों के लिए उचित प्रबंध किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story