64 लाख की 22 हजार लीटर स्प्रिट बरामद

64 लाख की 22 हजार लीटर स्प्रिट बरामद
WhatsApp Channel Join Now
64 लाख की 22 हजार लीटर स्प्रिट बरामद


पलामू, 11 मई (हि.स.)।लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में 64 लाख रुपए की स्प्रिट बरामद की गई है। करीब 22 हजार लीटर स्प्रिट 175 जार (जरकिन) में भरी हुई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में पंजाब के तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान 37 वर्ष के भीम सिंह पिता उमरिक सिंह के रूप में हुई है। कारकोर थाना डेराबसी जिला मोहाली पंजाब का निवासी है।

जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने शनिवार को जानकारी दी कि छतरपुर थाना क्षेत्र के नेवरीबार रूपचंदडीह स्थित सुदेश्वर भुइयां पिता बिरजू भुइयां के घर में अवैध स्प्रिट की बड़ी खेप टैंकर गाड़ी से प्लास्टिक के जार में भरकर अनलोड किया जा रहा है। सूचना पर छतरपुर के एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में छापामारी की गई। पुलिस को देखकर सुदेश्वर भुइयां के घर के पास एक टैंकर, हाइवा, पिकअप पर सवार लोग भागने लगे। बाद में एक को पकड़ा गया और उसकी पहचान भीम सिंह के रूप में हुई।

मौके से स्प्रिट से भरी हुई पिकअप, हाइवा, एक ब्रेजा कार, मोबाइल फोन जप्त किया गया और आरोपित को गिरफ्तार किया गया। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। एसपी ने बताया कि बरामद स्प्रिट का बाजार मूल्य करीब 64 लाख रुपए है और इसे आसनसोल से लाकर बिहार ले जाने की तैयारी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story