60 घंटे बाद टूटा भाकपा माले का अनशन

60 घंटे बाद टूटा भाकपा माले का अनशन
WhatsApp Channel Join Now
60 घंटे बाद टूटा भाकपा माले का अनशन


पीएचइडी के पदाधिकारी ने दिया आश्वासन, 28 फरवरी तक होगा काम पूरा

पलामू, 3 फ़रवरी (हि.स.)। जिले की पांकी प्रखंड की सात पंचायतों के 48 गांव में ग्रामीण जल आपूर्ति योजना के तहत आधा अरब की लागत से नल-जल योजना के तहत घर-घर पाइपलाइन पानी पहुंचाना था, लेकिन किसी गांव में सुचारू रूप से पानी नहीं पहुंचा, जहां पहुंचा भी है, वहां पाइप लीकेज के कारण सड़क पर पानी का बहाव हो रहा है। योजना में भारी अनिमियतता देखी गई। इसे लेकर एक फरवरी से भाकपा माले नेता अनशन पर बैठे थे। तीसरे दिन उनका अनशन समाप्त हुआ। पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।

अनशन स्थल पर एक घंटे तक वार्ता हुई। सहमति बनने पर तीनों अनशनकारियों को जूस पिलाकर पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन देकर अनशन तोड़वाया गया। सात दिन के अंदर जांच कमिटी बनाकर जांच करने, जांच कमिटी में जिला परिषद के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे, जांच के उपरांत सभी गड़बड़ियों को ठीक किया जाएगा और 28 फरवरी तक 48 गांव के सभी घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा। वहीं सात सूत्री मांग पत्र भी जिला परिषद सदस्य द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के नाम सौंपा गया।

पांकी मध्य जिला परिषद खुशबू कुमारी, किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, आरवाईए के जिला अध्यक्ष इजहार अनशन पर बैठे थे। कार्यक्रम में प्रतिदिन सैकड़ों लोग शामिल हो रहे थे। लोगों का समर्थन भी मिल रहा था। धीरे-धीरे पूरे प्रखंड में भारी आक्रोश देखा जा रहा था। तीसरे दिन भाकपा माले ने पांकी बंद की घोषणा कर दी थी, जिसकी तैयारी में आज शाम से सैकड़ो की संख्या में छात्र नौजवान मशाल जुलूस निकालने वाले थे, लेकिन तीसरे दिन दोपहर करीब 1 बजे आन्दोलन को समाप्त करा दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story