बड़कागांव विस से छह लोगों ने किया नामांकन, रामगढ़ से एक प्रत्याशी ने भरा पर्चा
रामगढ़, 24 अक्टूबर (हि.स.)। बड़कागांव विधानसभा से गुरुवार को छह लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इनमें भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी, कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद , समाजवादी पार्टी से गोविंद बेदिया, भारतीय जन जागरूकता पार्टी से झमन प्रसाद, निर्दलीय उम्मीदवार विकास कुमार और प्रभु उरांव शामिल हैं। इस दिन चार उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र भी खरीदा है। इनमें महेश प्रसाद साव, सुनील कुमार बेदिया, जगतार सिंह और अमन कुमार शामिल हैं। अब तक बड़कागांव विधानसभा से कुल 26 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है।
रामगढ़ विधानसभा से एक उम्मीदवार ने भरा पर्चा
रामगढ़ विधानसभा से एक उम्मीदवार नितेश कुमार सिन्हा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान तीन लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है। इनमें कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी, धर्मेंद्र प्रसाद और मधु देवी शामिल हैं। अब तक इस विधानसभा से कुल 17 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।