पलामू में छह लाख की अफीम, डोडा एवं पोस्ता बरामद, एक गिरफ्तार

पलामू में छह लाख की अफीम, डोडा एवं पोस्ता बरामद, एक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
पलामू में छह लाख की अफीम, डोडा एवं पोस्ता बरामद, एक गिरफ्तार


पलामू, 28 मार्च (हि.स.)।नशीले पदार्थ की तस्करी एवं खरीद-बिक्री रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पलामू जिले की पिपराटांड़ थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को तितलंगी बस्ती मोड़ हाई स्कूल के समीप छापामारी कर एक किलो अफीम, आठ केजी डोडा और 500 ग्राम पोस्ता के साथ कमलेश यादव नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह तितलंगी का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि तितलंगी के कमलेश यादव द्वारा अपने नए घर कल्गी लावालौंग चतरा से अपने पुराने घर तितलंगी में अफीम को छुपाने जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज के नेतृत्व में टीम बनाकर तितलंगी बस्ती मोड़ हाई स्कूल के पास छापामारी अभियान चलाया गया।

इस क्रम में कमलेश यादव को पकड़ा गया। उसके पास से एक प्लास्टिक के डब्बे में एक केजी अफीम बरामद की गई तथा उसकी निशानदेही पर नया घर कल्गी लावालौंग में छापामारी कर 8 केजी डोडा और 500 ग्राम पोस्ता बरामद किया गया। अफीम, डोडा तथा पोस्ता की कीमत छह लाख 20 हजार है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story