पुरानी रंजिश में गला घोंटकर व्यक्ति की हत्या, एक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पुरानी रंजिश में गला घोंटकर व्यक्ति की हत्या, एक गिरफ्तार


दुमका, 27 अगस्त (हि.स.)।जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के लोधरा गाँव में पुरानी रंजिश की वजह से 55 वर्षीय संतलाल मोहली की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

मामले को लेकर मृतक की पुत्री बिरमा देवी ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतक की पुत्री ने अपने दिये आवेदन में बताया है की मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने उसे फोनकर बताया की उसके पिता संतलाल मोहली का शव गाँव की झाड़ियों में फेंका हुआ है। उसने बताया की बीते रात उसके पिता गाँव में गोतिया के घर भोज खाने गये थे। उसी दौरान गाँव के ही टुना डुमरी, सोनवा डुमरी और खलीफा डुमरी ने उसके पिता को पहले शराब पिलाया फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक का कोई पुत्र नहीं है। उसकी चार बेटियां है, सब की शादी हो चुकी है। जमीन हड़पने को लेकर उसकी हत्या की बात कही जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story