कोडरमा में महिला से 50 हजार की हुई छिनतई

कोडरमा में महिला से 50 हजार की हुई छिनतई
WhatsApp Channel Join Now
कोडरमा में महिला से 50 हजार की हुई छिनतई


कोडरमा, 26 फरवरी (हि.स.)। समाहरणालय के समीप सोमवार को कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र सुंदर नगर भैया जी तालाब के समीप सुरेंद्र डोम की पत्नी जो 50 हजार बैंक से निकाल कर अपने घर लौट रही थी, उससे अज्ञात बाइक सवार बदमाश महिला के हाथ से थैला छीन कर भाग निकले।

महिला के अनुसार स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर अपने पति के साथ घर आ रही थी, जिसमें महीने भर का वेतन था। बाइक सवार दो लोग अचानक आए और हाथ से थैला छीनकर फरार हो गए। बाइक सवार कोडरमा थाना की तरफ फरार हो गए। बहरहाल, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story