पलामू में 50 लाख की पकड़ी गयी अवैध शराब, एक गिरफ्तार
पलामू, 5 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की बिक्री, तस्करी पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-98 फोरलेन बाइपास स्थित चौकड़ा मोड़ के समीप एक निर्माणाधीन मकान में छापामारी कर 50 लाख की शराब पकड़ी गयी है। शराब मकान के अलग अलग चार कमरो में पेटियों में भरी पड़ी थी। 800 पेटी शराब बरामद हुई है। सारी शराब को पिकअप में लोड करके जब्त की गयी। इस सिलसिले में मकान सह शराब मालिक मनोज यादव पिता विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया है।
बरामद शराब की बोतलों पर फोर सेल पंजाब एवं अरूणाचल प्रदेश लिखा हुआ है। एक पेटी में क्वार्टर बोतल 48 पीस, हाफ 24 पीस एवं फूल 12 पीस भरी हुई थी। करीब 12 हजार बोतल शराब इन पेटियों में भरी हुई थी। गुप्त सूचना मिलने पर उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर देवी लाल सोरेन, ललित सोरेन एवं सहायक अवर निरीक्षक अनुप कुमार व जवानों के साथ कार्रवाई की गयी।
एनएच से करीब 50 फीट दूर एक तल्ला मकान में सारी शराब रखी हुई थी। इसी मकान में आरोपी मनोज यादव परिवार के साथ रहता है। उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी दी कि विनोद यादव पिछले डेढ़ दो साल से इस कारोबार में जुड़ा हुआ था। 800 पेटी शराब बरामद हुई है। पेटियों में रॉयल प्लस, रॉयल स्पेशल एवं इम्पीरियल ब्लू शराब भरी पड़ी थी। रॉयल प्लस एवं रॉयल स्पेशल पंजाब एवं हरियाणा में 400 रूपए में फूल बोतल बिकती है।
बरामद शराब की 50 लाख रुपए बाजार कीमत लगायी गयी है। यहां फूल बोतल शराब 800 रूपए में बेचा जाता था। पंजाब और अरूणाचल प्रदेश में इसकी कीमत 30 लाख है। शराब को लाइन होटलों के अलावा बिहार में खपाया जाता था। पंजाब और अरूणाचल प्रदेश से शराब टैंकरों में भरकर लायी जाती थी। फिर बिक्री के बाद छोटे छोटे वाहनों से ले जाया जाता था।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।