25 हजार के कर्ज पर सूद में जुड़ गया पांच लाख, व्यापारी ने लगाई फांसी

25 हजार के कर्ज पर सूद में जुड़ गया पांच लाख, व्यापारी ने लगाई फांसी
WhatsApp Channel Join Now
25 हजार के कर्ज पर सूद में जुड़ गया पांच लाख, व्यापारी ने लगाई फांसी


रामगढ़, 23 फरवरी (हि.स.)। सिर्फ 25 हजार के कर्ज पर पांच लाख के सूद ने एक व्यापारी की जान ले ली। रामगढ़ शहर के न्यू बगीचा मोहल्ले में शुक्रवार को कपड़ा व्यवसाई सुशील कुमार साहू ने फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली।

मृतक के पिता योगेंद्र साहू ने पुलिस को बताया कि उनका 37 वर्षीय बेटा सुशील पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में था। वह ना तो दुकान जाना चाह रहा था और ना ही कोई और काम कर पा रहा था। शुक्रवार को उसने फांसी लगा ली तो परिवार के लोग उसे फंदे से उतारकर होप हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर थाना पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

योगेंद्र साव ने कहा कि उसके बेटे ने एक महिला से कर्ज के रूप में 25 हजार रुपये ब्याज पर लिया था। अब महिला 25 हजार के ब्याज के साथ 4-5 लाख रुपये जोड़कर एक मुश्त पैसे की मांग कर रही थी। इस कारण वह दबाव में था और आत्महत्या कर लिया। मामले को लेकर घरवालों ने थाने में आवेदन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story