490 ग्राम अफीम के साथ यूपी का तस्कर समेत दो गिरफ्तार
पलामू, 25 अप्रैल (हि.स.)। नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री और तस्करी रोकने को लेकर की जा रही कार्रवाई में मेदिनीनगर सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई कर रजवाड़ीह बाइपास रोड से दो लोगों को 490 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 27570 नगद, क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए हैं। एक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के चितरउ गांव के रहने वाले अनिल राजपूत (उम्र 23 वर्ष) पिता जयराखन राजपूत एवं पांकी थाना क्षेत्र के बरवैया ग्राम के संजय कुमार (32) पिता भरोसा यादव के रूप में हुई है। सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने जानकारी दी की गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि उतरप्रदेश का युवक अफीम लेने के लिए यहां आया था, जबकि पांकी का युवक उसे अफीम देकर टेªन या बस पकड़वाने के लिए उसके साथ मौजूद था।
सदर अंचल अधिकारी की उपस्थिति में दोनों को गिरफ्तार किया गया। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।