हजारीबाग में स्वास्थ्य मेले के पहले दिन 470 मरीजों का इलाज

हजारीबाग में स्वास्थ्य मेले के पहले दिन 470 मरीजों का इलाज
WhatsApp Channel Join Now
हजारीबाग में स्वास्थ्य मेले के पहले दिन 470 मरीजों का इलाज


हजारीबाग, 19 मार्च (हि.स.)। संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेला के पहले दिन मंगलवार को 470 मरीजों ने मुफ्त उपचार करवाकर चिकित्सकों से परामर्श भी प्राप्त किया। इस दौरान हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल, श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी एवं संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में तम्बाकू निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

चिकित्सकों ने जरूरतमंद मरीजों के मुंह की जांच कर तम्बाकू का सेवन ना करने की अपील की। मौके पर श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेले से लोगों को काफी राहत भी मिलेगा।

मौके पर सामान्य चिकित्सा विभाग से डॉ जेके आर्य, डॉ आरके अग्रवाल, डॉ शिवम, जनरल सर्जरी विभाग से डॉ उत्कृष्ट कान्त, डॉ कौशर, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग से डॉ मधुबाला राणा, डॉ मेबल, डॉ मिताली, डॉ बिनीता, बाल रोग विभाग से डॉ रामलखन, डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ चितिज, डॉ समीर, हड्डी रोग विभाग डॉ संजीव हेम्ब्रोम, नेत्र विभाग से डॉ एएन सिंह, ईएनटी विभाग से डॉ किंकर दास, डॉ मधु एवं मैक्सिलोफेशियल दंत सौंदर्यशास्त्र विभाग से रिंकी यादव सहित कई डाॅक्टर्स व कर्मियों ने सेवाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल

/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story