अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, जाम

WhatsApp Channel Join Now
अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, जाम


दुमका, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले के जामा थाना क्षेत्र के हरिपुर सोनायरा ठाढ़ी मार्ग पर रामपुर गांव के पास मंगलवार को अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आ जाने से बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक प्रदीप कुमार यादव ( 45) बाइक से हरिपुर हटिया से लौटकर घर केंदुआटांड़ गांव जा रहा था, जहां रामपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आती हाइवा के चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

पुलिस एवं जन प्रतिनिधियों के काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम परिजनों द्वारा तीन घंटे बाद हटाया गया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी है। थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story