टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन में 37वें सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत

WhatsApp Channel Join Now
टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन में 37वें सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत


रामगढ़, 06 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन में मंगलवार 37 वें सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चीफ क्वारी एसईबी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने किया। यह महत्वपूर्ण पहल सड़क पर और सड़क के बाहर, सभी के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए हुआ।

कार्यक्रम के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपायों को प्रभावी रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। अभियान के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में वाहनों की फिटनेस, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, थकान के दौरान वाहन चलाने पर रोक तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग को पूरी तरह समाप्त करने पर रहेगा। इसके अंतर्गत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम, विभागीय सुरक्षा ऑडिट, परामर्श सत्र, व्यावहारिक मॉक ड्रिल, फील्ड निरीक्षण, सामूहिक सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम तथा सभी परिचालन क्षेत्रों में निरंतर अनुपालन की निगरानी जैसी प्रभावशाली गतिविधियाँ शामिल हैं।

उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मोहन महतो तथा सचिव डॉ. योगेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। उनके साथ विभिन्न विभागों के चीफ और हेड, यूनियन प्रतिनिधि एवं कंपनी के अधिकारी भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story