नि:शुल्क जांच शिविर में 36 लोगों की हुई जांच
रामगढ़, 22 सितंबर (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा एवं तुलसी जांच घर के संयुक्त तत्वावधान में शहर के गणक मैरिज हॉल के निकट नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान शिविर में हृदय रोग, किडनी रोग, लिवर, मधुमेह, रक्तचाप आदि से संबंधित रक्त जांच नि:शुल्क की गई। अन्य जांच में कोलेस्ट्रॉल तथा यूरिक एसिड की भी की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर की कार्यक्रम संयोजिका आरती शर्मा, रिंकल अग्रवाल ने बताया करीब 36 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया है। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चेतना शाखा द्वारा साल भर रामगढ़ में अलग-अलग स्थानों में किया जाएगा। अब तक चेतना शाखा ने चौथा नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।