35 प्रशिक्षुओं के बीच प्रशस्ति पत्र का किया गया वितरण

WhatsApp Channel Join Now
35 प्रशिक्षुओं के बीच प्रशस्ति पत्र का किया गया वितरण


खूंटी, 13 जुलाई (हि.स.)। लीड्स प्रशिक्षण केंद्र

मुरहू ,खूंटी में शनिवार

को प्रवासी मजदूर

परियोजना के तहत

35 प्रशिक्षुओं को कौशल

प्रशिक्षण दिया गया।

लीड्स संस्था द्वारा

पांच दिवसीय प्रशिक्षण

की शुरुआत नौ

जुलाई को हुई

थी। यूरोपियन यूनियन

और डब्ल्यूएचएच के

सहयोग से खूंटी,

सिमडेगा और रामगढ़

जिले से 35 लोगों

को सिलाई कढ़ाई,

ब्यूटीशियन, एलईडी बल्ब रिपेयरिंग,

बोरवेल रिपेयरिंग आदि का

प्रशिक्षण दिया गया।

समापन सामरोह में मुख्य

अतिथि के तौर

पर खूंटी जिला

परिषद सदस्य दयामनी

मुंडू , मुरहू प्रखंड की

प्रमुख एलिस ओड़िया,

हस्सा पंचायत की

पंचायत समिति सदस्य मनीषा

कुमारी आदि उपस्थित

थे।

अतिथियों के

द्वारा सभी प्रशिक्षुओं

को उनके उज्ज्वल

भविष्य के लिए

शुभकामनाएं दी गई

और प्रशिक्षण से

प्राप्त की गई

जानकारी को अपनी

जीविकोपार्जन के लिए

कैसे उपयोग करें

और इससे अपने

परिवार का लालन-पालन के

लिए बिजनेस मोड

में काम करें,

इसके बारे बिस्तार

से जानकारी दी

गई। कल्याण गुरुकुल,

जन शिक्षण संस्थान,

आरसेटी और अन्य

प्रशिक्षण केंद्र के बारे

में भी बताया

गया। संस्था की

ओर से बताया

गया कि कल्याण

गुरुकुल, आरसेटी, जन शिक्षण

संस्थान जैसे प्रशिक्षण

केंद्र के साथ मिलकर

भी प्रशिक्षण किया

जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story