31 महिलाओं को दिया गया टेलरिंग का एक महीने का प्रशिक्षण
खूंटी, 18 मई (हि.स.)। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये 31 प्रशिक्षणार्थियों के एक माह का महिला दर्जी प्रशिक्षण का समापन शनिवार को बैंक ऑफ इंडिया, आरसेटी .खूंटी में हो गया। प्रशिक्षण के दौरान जमशेदपुर से आयी प्रशिक्षिका अंजना देवी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रकार के वस्त्रों की कटिंग एवं सिलाई के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने शर्ट, पैंट, कुर्ता, पायजामा, ब्लाउज, नाइटी, पेटीकोट आदि विभिन्न प्रकार कीे डिज़ाइन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। पूरा प्रशिक्षण निःशुल्क और आवासीय था। अंत में प्रशिक्षण का मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण पीके सिंहदेव और विद्या रानी शुक्ला द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं से व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षण के बारे में व्यावहारिक ज्ञान की जानकारी ली।
पाठ्यक्रम समन्वयक संजय कुमार ने प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को व्यवसाय से जुड़े सभी पहलुओं से अवगत कराया, जिनमें एक सफल उद्यमी बनने के गुण, बाजार प्रबंधन, समस्या समाधान, बैंकिंग, विभिन्न सरकारी बैंक संबंधी योजनाओं और कौशल विकास के बारे में जानकारी दी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रणी जिला प्रबंधक, खूंटी सनत कुमार दूबे; बीओआई खूंटी के मैनेजर अनुराग कुमार, बीओआई के कर्रा मैनेजर ऋषिराज और बीओआई आरसेटी खूंटी के प्रभारी निदेशक सुशील कुमार उपस्थित थे।
प्रशिक्षणार्थियों को मुद्रा योजना के अंतर्गत सिलाई कार्य कें लिए ऋण स्वीकृत किया गया, जिसमे 19 लोगों को अग्रणी जिला प्रबंधक ने अपने हाथों से ऋण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।