श्री श्याम मंदिर में 300 हनुमान भक्तों ने किया सुंदरकांड पाठ

WhatsApp Channel Join Now
श्री श्याम मंदिर में 300 हनुमान भक्तों ने किया सुंदरकांड पाठ


श्री श्याम मंदिर में 300 हनुमान भक्तों ने किया सुंदरकांड पाठ


रामगढ़, 12 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ शहर के नेहरू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। यहां 300 हनुमान भक्तों ने एक साथ सुंदरकांड का पाठ किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। श्री हनुमान जी महाराज के दरबार के साथ श्री गणेश जी महाराज और खाटू नरेश बाबा श्याम के दरबार को भी बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक फूलों से सजाया गया था। सुंदरकांड पाठ के यजमान संजय चौधरी और संगीता चौधरी के हाथों पुजारी पंकज पांडे ने गणेश पूजन कराया। सुंदरकांड का पाठ करने के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध पाठ वाचक पंकज जोशी को उनकी पूरी टीम के साथ आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बड़े भक्ति भाव से सुंदरकांड पाठ को पढ़कर सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया। संध्या में महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ अटूट भंडारे का भी आयोजन किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story

News Hub