28 कर्मियों को दिया गया एसीपी-एमएसीपी का लाभ

28 कर्मियों को दिया गया एसीपी-एमएसीपी का लाभ
WhatsApp Channel Join Now
28 कर्मियों को दिया गया एसीपी-एमएसीपी का लाभ


पलामू, 4 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक की। बैठक में कुल 28 कर्मियों को एसीपी-एमएसीपी का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया, जिसमें प्रधान सहायक, लिपिक, ग्राम सेविका व अनुसेवक शामिल हैं।

विदित हो कि एसीपी-एमएसीपी का लाभ वैसे कर्मियों को दिया जाता है जिनकी संतोषप्रद सेवा काल दस वर्ष पूरा हो चुका है। बैठक के दौरान जिन कर्मियों का संतोषप्रद सेवा दस वर्ष पूरा हो गया था, उन्हें प्रथम एसीपी-एमएसीपी का लाभ, जिनका सेवा 20 वर्ष उन्हें द्वितीय एसीपी-एमएसीपी और जिनकी सेवा 30 वर्ष पूरा हो चुका था, उन्हें तृतीय एसीपी-एमएसीपी का लाभ प्रदान किया गया हैं।

बैठक में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सदर व छतरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता समेत अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story