26वें वर्ष कांवरियाें की सेवा में शिविर लगाएगा माता हीरामणि

26वें वर्ष कांवरियाें की सेवा में शिविर लगाएगा माता हीरामणि
WhatsApp Channel Join Now
26वें वर्ष कांवरियाें की सेवा में शिविर लगाएगा माता हीरामणि


26वें वर्ष कांवरियाें की सेवा में शिविर लगाएगा माता हीरामणि


14 को देवघर रवाना होगा सेवा शिविर का 200 सदस्यीय जत्था

पलामू, 6 जुलाई (हि.स.)।देवघर के विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरियों की सेवा के लिए डालटनगंज का माता हीरामणि देवी निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर 26वें वर्ष भी कैंप लगाने का निर्णय लिया है। इस शिविर को सफल बनाने के लिए 200 सदस्यीय जत्था 14 जुलाई को डालटनगंज से देवघर के लिए रवाना होगा। बताते चलें कि वर्ष 1998 से माता हीरामणि देवी निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर देवघर के दुम्मा में कैंप लगाते आ रहा है। पूरे एक महीने इस शिविर के माध्यम से कांवरियों की निःस्वार्थ सेवा की जाती है।

इस संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिविर के सेवादार प्रमोद अग्रवाल, पप्पन अग्रवाल और कंचन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से शनिवार को बताया कि 14 जुलाई को सुबह 11.30 बजे सुदना स्थित कैंप कार्यालय से 200 सदस्यों का सेवा दल देवघर के लिए रवाना होगा, जो पूरे श्रावण मास में कांवरियों की सेवा करता रहेगा।

बिहार-झारखंड सीमा से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर नावाडीह गांव में इस बार यह सेवा शिविर स्थापित होगा, जहां कांवरियों को सुबह, दोपहर और शाम में लंगर का प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ में रात्रि विश्राम की भी निःशुल्क व्यवस्था होगी। साथ ही सुबह और शाम में भव्य आरती और भक्ति जागरण का भी आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में पलामू के उमाशंकर की म्युजिकल टीम पूरे एक महीने कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। पिछले वर्ष भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव भी पहुंचे थे।

सेवादार प्रमोद अग्रवाल ने पलामूवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह इस कैंप में जरूर पहुंचे और उन्हें सेवा का मौका दें। उनके कैंप में प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी, बिहार के मंत्री प्रेम कुमार, झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर समेत अन्य सेवा देते आए हैं। इस बार मसाज के लिए 6 मशीन लगायी जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story