25 लखपति दीदी हुई सम्मानित, एसएचजी से काम रही हर महीने एक लाख

WhatsApp Channel Join Now
25 लखपति दीदी हुई सम्मानित, एसएचजी से काम रही हर महीने एक लाख


25 लखपति दीदी हुई सम्मानित, एसएचजी से काम रही हर महीने एक लाख


25 लखपति दीदी हुई सम्मानित, एसएचजी से काम रही हर महीने एक लाख


संकुल स्तरीय लखपति दीदी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

रामगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। रामगढ़ में 25 लखपति दीदी को सम्मानित किया गया है। रविवार को जेएसएलपीएस द्वारा रामगढ़ प्रखंड के क्लस्टर लेवल फाउंडेशन कार्यालय बारलौंग में संकुल स्तरीय लखपति दीदी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान स्वयं सहायता समूह की वैसी महिलाएं जो वार्षिक आय 1 लाख से अधिक कर रही है वैसी 25 लखपति दीदी को सम्मानित किया गया।

मौके पर उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न माध्यमों से रोजगार के नए अवसरों से जुड़कर अपनी आय को बढ़ाने के प्रति विभिन्न जानकारियां दी गई। इस दौरान जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक अजय कुमार लाल, बीपीएम रेखा कुमारी, एफटीसी विनय कुमार, सीसी सिकंदर महतो, विवेकानंद महतो एवं सीएलएफ पदाधिकारी आशा देवी सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story