23वां सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तीसरे दिन 15 मुकाबले, पलामू-गढवा की टीम हारी
पलामू, 9 जनवरी (हि.स.)। 23वां जेसी बोस एवं महावीर उरांव सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता (पुरुष-महिला वर्ग) के तीसरे दिन मंगलवार को 15 मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में गोड्डा ने गढ़वा को 25-8, 25-0, 25-2 से हराया। वेस्ट सिंहभूम ने गोड्डा को 24-26, 25-19, 25-22 25-23, 25-8 से हराया। बोकारो ने चतरा को 25-13, 25-13, 25-13 से हराया। ईस्ट सिंहभूम ने रामगढ़ को 25-10,25-14, 25-8 से हराया। गोड्डा ने पलामू को हराया। रामगढ ने चतरा को 25-8, 25-18 एवं 25-12 से हराया।
पुरुष वर्ग में लातेहार ने चतरा को 25-19, 25-16,22-25, 25-18 से हराया। दुमका ने गोड्डा को 5 सेट में 25-23, 20-25, 25-20, 9-25, 25-9 से हराया, जबकि देवघर ने गुमला को 20-25, 25-16, 25-17, 25-22 से हराया और लोहरदग्गा ने गढ़वा को 25-21, 25-16, 25-20 से हराया। सीआईएसएफ ने रामगढ़ को 25-16, 25-11, 25 -19 से हराकर प्रतियोगिता के अगले राउंड में अपना स्थान सुनिश्चित किया। अन्य जिलों के मुकाबले हो रहे थे। उनका रिजल्ट आना बाकी रह गया था।
प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका संजय गुप्ता, बसंत कुमार नायक, सतीश चौधरी, राहुल कुमार, धनुरंजन शर्मा, सुनील राय व हरेराम के द्वारा निभाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सचिव दुर्गा प्रसाद जौहरी, मीडिया प्रभारी नवीन तिवारी, राजीव रंजन पाण्डेय, सुधीर दूबे, इम्तियाज अहमद नजमी, रुपा सिंह, मनोज जैन, ललन सिन्हा, सनत चटर्जी, हरि शंकर सिंह, महेश तिवारी आदि काफी सक्रिय हैं। वहीं सेलेक्टर में अमरजीत खड़े, नवीन कुमार शर्मा, विश्वजीत नंदी, आशीष आनंद, ऑर्गनाइजिंग कंट्रोल कमिटी चेयरमैन उत्तम राज प्रतियोगिता के मैच के दौरान मौजूद रहे।
बता दें कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। आयोजन समिति के सचिव दुर्गा प्रसाद जौहरी ने बताया कि पूर्व में 12 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाना सुनिश्चित किया गया था जो अब तकनीकी कारणों से 11 जनवरी को ही खेला जाएगा। 11 जनवरी को ही प्रतियोगिता का समापन समारोह किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।