22 जनवरी को भव्य शोभायात्रा और दीपोत्सव होगा ऐतिहासिक : महापौर
पलामू, 15 जनवरी (हि.स.)। प्रथम महापौर अरुणा शंकर के सौजन्य एवं पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेदिनीनगर में भी संध्या चार बजे गीता मंदिर के प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें रथ पर सवार राम, सीता लक्ष्मण एवं हनुमान की झांकी भी निकाली जाएगी।
शोभा यात्रा गीता मंदिर से होते डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक, डाबर रोड, पंचमुहान, बाटा रोड घास पट्टी होते कोयल रिवर फ्रंट गंगा आरती मंच तक जाएगी, जहां संध्या 6 बजे विशेष आरती, आतिशबाजी एवं हर घाट पर हजारों दीप जलाए जाएंगे।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश सोनी एवं आलोक माथुर ने बताया कि इस शोभा यात्रा में कोलकाता से दीप एवं अबीर गुलाल के साथ नृत्य करने वाली कई महिला कलाकार आ रही हैं। शोभा यात्रा में कई लंगूर होंगे। आगे आगे बुलेट पर महाराष्ट्रीयन लड़कियां श्री राम का ध्वज लेकर चलेंगी। कई महात्मा शंख बजाएंगे। बंगाल से बंगाली महिला ढ़ाकी नृत्य एवं स्थानीय आदिवासी नृत्य झांकी की शोभा होगी।
इसके अलावे भी शोभा यात्रा को और भव्यता देने की तैयारी की जा रही है। कोयल रिवर फ्रंट में आरती के बाद दिल्ली और कानपुर से आए कलाकारों द्वारा सीता स्वयंवर, राधा कृष्ण की होली, राजाभिषेक, शिव तांडव की प्रस्तुति एवं मशहूर गायिका इशरत जहां द्वारा भजन का कार्यक्रम कोयल रिवर फ्रंट पर ही होगा।
शोभा यात्रा एवं कार्यक्रम के अतिथि सांसद बीडी राम, प्रथम महापौर अरुणा शंकर, विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष मंच मोर्चा एवं शहर के कई प्रतिष्ठित गणमान्य लोग होंगे।
तैयारी को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने सोमवार को बताया कि 22 तारीख का दिन हम सभी सनातनी माताएं, बहनें एवं भाइयों के लिए ऐतिहासिक है, जो अपने जीवन में श्री राम को वापस गर्भ गृह आते देखेंगे। आईए हम सब मिलकर अपने घरों में दीप जलाने के बाद एक-एक दीप कोयल रिवर फ्रंट में जलाकर इस पल को ऐतिहासिक बनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।