पलामू : 20 सूत्री अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने समाप्त कराया शिक्षक का आमरण अनशन

WhatsApp Channel Join Now
पलामू : 20 सूत्री अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने समाप्त कराया शिक्षक का आमरण अनशन


पलामू, 22 अगस्त (हि.स.)। छतरपुर बीआरसी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहराही के पारा टीचर संजय कुमार सिन्हा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे आमरण अनशन को 20 सूत्री अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष चंदन प्रकाश सिन्हा एवं बीपीओ शशि कुमार ने जूस पिलाकर तुड़वाया और सभी जायज मांगों पर बिंदुवार विभाग द्वारा निष्पादन का आश्वासन दिया गया।

संजय कुमार सिन्हा ने विभाग पर मानदेय भुगतान में मनमानी को लेकर 21 अगस्त से आमरण अनशन प्रारंभ किया था। मौके पर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई बिल्कुल अशोभनीय है एवं इन्हें अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाना चाहिए नहीं तो इन पर कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटा जाएगा। जितने भी पारा टीचर हैं। सभी स्थानीय हैं एवं उन्हें जानबूझकर पदाधिकारी द्वारा चिन्हित कर परेशान किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उपाध्यक्ष चंदन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि अपने मानदेय के भुगतान के लिए किसी भी कर्मचारी को आमरण अनशन करना पड़ता है और विभाग उस पर पूर्णतः चुप्पी साधे हुए हैं, इस मामले में प्रखंड क्षेत्र पदाधिकारी एवं अकाउंटेंट साजिश के तहत इनका भुगतान रोक करके रखे हुए हैं, जबकि इनका नाम सरकार द्वारा वैध पारा शिक्षकों की सूची में शामिल है।

अकाउंटेंट द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण एवं कागजात जमा करने के नाम पर अवैध पैसे की उगाही की बात आई है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर राज्य पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद तिवारी, अर्जुन मिश्रा सहित कई पारा शिक्षक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Share this story