19वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए पलामू टीम गुजरात रवाना
पलामू, 13 फ़रवरी (हि.स.)। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं गुजरात एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 16 से 18 फ़रवरी तक गुजरात विश्वविद्यालय, नवरंग पुरा, अहमदाबाद में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले से 12 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम एथलेटिक्स कोच रेशमा पांडे एवं मैनेजर रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न स्पर्धा में भाग लेने के लिए अहमदाबाद रवाना हुई। बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो पलामू का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा समारोह का अयोजन कर समाजसेवी आनंद शंकर द्वारा सहयोग के रूप में दिए गए खिलाड़ियों को ट्रैक शूट का वितरण, जीजीपीएस स्कूल के एडमिस्ट्रेटिव अमित वशिष्ट, पलामू जिला ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल आनंद दुबे, योगा एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार पांडे द्वारा ट्रैक शूट पहनाकर खिलाड़ियों को रवाना किया गया।
बालक अंडर 16 आयु वर्ग-जीजीपीएस स्कूल से आशुतोष कुमार ठाकुर-पैंथालोन, अंकित कुमार-जेवेलिन, प्रतम्य पांडेय-गोला फेंक, बीसी मिशन स्कूल से साधना कुमारी-60 मीटर,
वीपीएम ज्ञान निकेतन से संध्या कुमारी-ऊंची कूद-अंश कुमार-60 मीटर।
बालक अंडर 14 आयु वर्ग ट्रेथलॉन-वीपीएम ज्ञान निकेतन से अपर्णा कुमारी, मानसी कुमारी,
जीजीपीएस जमुने से प्रतीक उपाध्याय, ओरिएंट स्कूल से आयुष कुमार, टीम कोच-रेशमा पांडेय, मैनेजर-रंजीत कुमार सिंह।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।