18 सिपाही और दो एएसआई को मिली प्रोन्नति, एसपी ने लगाया वर्दी पर स्टार
रामगढ़, 6 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय से मिले 2713 साक्षर आरक्षी, साक्षर हवलदार कोटि के कर्मियों को एएसआई कोटी में प्रोन्नति प्रदान की गई है। जिसमें रामगढ़ जिले से कुल 18 साक्षर आरक्षियों को एएसआई की कोटी में प्रोन्नति दी गई है। इसके अतिरिक्त पूर्व में एएसआई से सब इंस्पेक्टर के कोटी में प्रोन्नति हेतु लंबित पुलिस पदाधिकारियों की लिस्ट भी जारी हुई है। जिसमें रामगढ़ जिले के दो पुलिस पदाधिकारी को एएसआई से सब इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नति मिली है। रविवार को उन सभी नवप्रोन्नत पुलिस अवर निरीक्षक एवं सहायक अवर निरीक्षकों का पीपिंग समारोह एसपी कार्यालय में किया गया। सभी नवप्रोन्नत पदाधिकारियों को एसपी अजय कुमार के द्वारा स्टार लगाकर जिला स्तर से प्रोन्नति आदेश निर्गत किया गया।
न्याय दिलाने में बरते तत्परता, झारखंड पुलिस के मूल्यों का रखें ध्यान : एसपी
नव प्रोन्नत पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि उनके ऊपर अब नई जिम्मेदारी आई है। इसलिए उन्हें आम जनता के साथ बेहतर संवाद कर उन्हें न्याय दिलाने में तत्परता बरतनी चाहिए। साथ ही झारखंड पुलिस के मूल्यों को हमेशा ध्यान में रखकर कार्य करने की जरूरत है। एसपी ने कहा कि जैसे एक डॉक्टर तत्काल मरीज का इलाज कर उसे राहत देता है, वैसे ही पुलिस एक ऐसी एजेंसी है जो तत्काल जनता को राहत दे सकती है। आपके सामने लोग अपनी समस्या लेकर आएंगे। लोगों को डराने की नहीं बल्कि न्याय दिलाने की आदत डालें। आपने पीछे क्या किया है उसको आप भूल जाइए। अभी नए पायदान पर आप पहुंच चुके हैं। आप जब ड्यूटी करते हैं तो लोगों को आपसे डर नहीं होना चाहिए। पुलिस की नकारात्मक प्रभावों को दूर कर आम जनता के बीच पुलिस की अच्छी छवि को आप बरकरार रख सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।