शिविर में बीडीओ सहित 17 लोगों ने किया रक्तदान
खूंटी, 24 नवंबर (हि.स.)। जिले के मारंगहादा स्वास्थ्य उपकेंद्र में शुक्रवार को आयोजित रक्तदान शिविर में खूंटी की प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी सहित 17 लोगों ने रक्तदान किया। इनके अलावा खूंटी के प्रमुख छोटराय मुंडा, मारंगहादा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आलोक बिहारी सहित सीआरपीएफ के पांच जवानों ने भी शिविर में रक्तदान किया।
खूंटी के सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी और डॉ आलोक ने रक्तदान करने वाली प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान महादान कार्यक्रम में खूंटी प्रखंड की उप प्रमुख शांति देवी तथा पूर्व उप प्रमुख और विभागीय सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कश्यप भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र मारंगहादा के सभी कर्मियों ने योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।