बड़कागांव विधानसभा से आखिरी दिन 17 लोगों ने किया नामांकन, कुल प्रत्याशि हुए 28
रामगढ़, 25 अक्टूबर (हि.स.)। बड़कागांव विधानसभा से शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन कुल 17 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा है। इस विधानसभा से कुल 28 उम्मीदवार अपना पर्चा भर चुके हैं। शुक्रवार को पर्चा भरने वालों में सोहर महतो, मो हसन, बालेश्वर कुमार, मो शमीम मियां, अनिरुद्ध कुमार, सुनील कुमार बेदिया, अमन कुमार, फुलेश्वर कुमार, महेश प्रसाद साव, जगतार सिंह, रंजन सोनी, झरी मुंडा, प्रकाश सोनी, कामेश्वर कुमार दास, लाल देव मुंडा, बिट्टू कुमार सिंह और राज किशोर चौधरी शामिल हैं।
बड़कागांव विधानसभा से नामांकन की आखिरी तारीख को भी चार लोगों ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा था। उन सभी लोगों ने अपना नॉमिनेशन भी कर दिया। रामगढ़ विधानसभा से शुक्रवार को ना तो किसी ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा और ना ही किसी ने अपना नामांकन दर्ज कराया। अब तक इस विधानसभा से कुल 17 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा है। एक व्यक्ति ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
दो दिनों तक बंद रहेगा नामांकन
दो दिनों तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया बंद रहेगी। अक्टूबर महीने के चौथा शनिवार होने की वजह से इलेक्शन कमिशन ने छुट्टी घोषित कर दी है। नियमानुसार महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को नामांकन की प्रक्रिया बंद रहती है। इसके बाद रविवार हो जाएगा। उस दिन भी कार्यालय बंदी की वजह से नामांकन नहीं हो पाएगा। अब रामगढ़ विधानसभा के लिए कोई भी उम्मीदवार सोमवार से अपना नामांकन कर सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।