16वीं यूथ बॉलीवाल चैंपियनशिप के लिए पलामू टीम का चयन

16वीं यूथ बॉलीवाल चैंपियनशिप के लिए पलामू टीम का चयन
WhatsApp Channel Join Now


16वीं यूथ बॉलीवाल चैंपियनशिप के लिए पलामू टीम का चयन


पलामू, 23 नवंबर (हि.स.)। प्रमंडल के गढ़वा जिले में 26 नवंबर तक आयोजित 16वीं यूथ बॉलीवाल चैंपियनशिप के लिए पलामू टीम का चयन कर लिया गया है। बालक-बालिकाओं की टीम चुनने के लिए हेरीटेड स्कूल में गुरुवार को चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। चयनित खिलाड़ियों को बॉलीवाल किट दिया गया। सारे खिलाड़ी आज ही गढ़वा के लिए रवाना हुए।

चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग में आलोक कुमार सिंह, एमडी जैद अली, निखिल कुमार, अदनान समर, अनिमेश कुमार पाठक, आयुष अग्रवाल, कुश कुमार सिंह, अक्षत राज, अभिनव चटर्जी, विशाल कुमार, जीएस करण, अभिनव कुमार पांडे शामिल हैं। टीम के कोच एमडी जैद एवं टीम मैनेजर विशाल कुमार हैं।

इसी तरह बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ियों में सुकन्या मेहता, सोनम कुमारी, छवि कुमारी, शिखा कुमारी, प्रियंका कुमारी, पल्लवी कुमारी, करुणा कुमारी, तेजस्वी कुमारी, सुचिता कुमारी, आकांक्षा तिवारी, खुशी सिंह एवं स्वाति कुमारी शामिल हैं। टीम के कोच अभिलाष चंचल एवं टीम मैनेजर एमडी जैद हैं।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हेरीटेज स्कूल के प्रिंसपल, एसोसिएशन के सचिव दुर्गा जौहरी, सनत चटर्जी, नेहा कुमारी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story