श्‍याम भंडारे में उमडे श्रद्धालू, भक्तिमय हुआ मंदिर परिसर

WhatsApp Channel Join Now
श्‍याम भंडारे में उमडे श्रद्धालू, भक्तिमय हुआ मंदिर परिसर


रांची, 5 जुलाई (हि.स.)। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से शनिवार को श्री श्याम मंदिर हरमू में 162वां श्री श्याम भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्‍याम भक्‍त उमड पडे। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर उन्होंने मंडल की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि भंडारा केवल भोजन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और भक्ति का उत्सव है। इसके पूर्व श्‍याम बाबा के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।

भजन आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्यामाजी पर सैकड़ों श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमते रहे और ठाकुर जी से भोग स्वीकार करने की प्रार्थना की गई।

मंडल मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि मंदिर में लड्डू गोपाल, खाटू नरेश, शिव परिवार सहित देव विग्रहों को भोग अर्पित किया गया। खीर-चूरमा, नमक अजवाइन की पूरी, आलू-चना की सब्जी और केसरिया जलेबी से बना महाप्रसाद सैकडों भक्तों के बीच वितरित किया गया। भोग के बाद मंडल सदस्यों ने गौशाला जाकर गौमाता को भोजन कराया।

कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, उपमंत्री अनिल नारनौली, मनोज अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, मयंक और राहुल अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story