13 जनवरी तक पीवीटीजी बाहुल 61 गांव में लगेंगे शिविर: सीएस
पलामू, 8 जनवरी (हि.स.)। पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने सोमवार को कहा कि पीवीटीजी बाहुल इलाकों में स्वास्थ्य विभाग के अलावे अन्य विभागों का शिविर लगाने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। 13 जनवरी तक 61 गांवों में शिविर का आयोजन किया जाना है। जिला प्रशासन की ओर से शिविर के लिए तिथि और गांव की सूची जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शिविर में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जनधन बैंक अकाउंट, आयुष्मान कार्ड, केसीसी कार्ड, पीएम किसान सामान्य निधि का शिविर लगाया जाएगा।
सिविल सर्जन ने को पत्रकारों से कहा कि जिले के 15 प्रखंड के 263 गांव पीवीटीजी की संख्या है, जिसकी जनसंख्या 14, 444 है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 132 पीवीटीजी गांवों में हेल्थ कैंप लगाया गया है। हेल्थ कैंप में टीबी जांच सिकल सेल एनिमिया जांच, आयुष्मान भारत कार्ड, एनसीडी स्क्रीनिंग, जिसके तहत कैंसर, ब्लड सुगर, ओरल कैंसर आदि की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अलावे आंख जांच, हेमोग्लोबीन जांच, एएनसी आदि की भी जांच की जाती है।
उन्होंने कहा कि 123 जिन गांवों में हेल्थ कैंप लगाया गया है, उसमें 3639 लोगों को एनसीडी स्क्रीनिंग की गई है। इसी प्रकार 942 लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया है। 969 लोगों की टीबी की जांच और 1355 लोगों को सिकल सेल एनीमिया का टेस्ट किया गया है। इसमें मात्र सिकल सेल एनिमिया के दो मरीज मिले हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की गति थोड़ी धीमी है। जिले में 19 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ने का लक्ष्य है, परंतु अभी तक मात्र 41 प्रतिशत यानि सात लाख 64 हजार 166 लोगों का ही आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया है। आयुष्मान भारत कार्ड बनाने में सबसे बड़ी परेशानी आ रही है कि किसी का आधार कार्ड और राशन कार्ड के नाम में मिसमैच है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।