कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर पीएम ने पिछड़ा वर्ग को किया सम्मानितः पांकी विधायक

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर पीएम ने पिछड़ा वर्ग को किया सम्मानितः पांकी विधायक
WhatsApp Channel Join Now
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर पीएम ने पिछड़ा वर्ग को किया सम्मानितः पांकी विधायक


पलामू, 24 जनवरी (हि.स.)। जिले के पांकी कर्पूरी चौक पर बुधवार को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती मनाई गई। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देकर समाज के शोषित, पीड़ित व पिछड़े वर्गों को सम्मानित किया है।

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अंग्रेजी की अनिवार्यता को समाप्त कर बिहार में लोगों को मैट्रिक शिक्षा की साक्षरता दर को बढ़ाया। कर्पूरी ठाकुर ने समाज को आगे बढ़ाने के कई कार्य किये। हमें कर्पूरी ठाकुर के जीवन के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि लाल सूरज ने कहा कि देश में जब सामंती व्यवस्था थी तब कर्पूरी ने इसके विरुद्ध संघर्ष शुरू किया। हमें कर्पूरी ठाकुर के आदर्श को अपनाने की जरूरत है।

राष्ट्रीय नाई महासभा के जिलाध्यक्ष सह पांकी विधायक के निजी सचिव प्रो. बच्चन ठाकुर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि मिली। यह समाज के लिए हर्ष की बात है। झारखंड में नाई जाति को सीएनटी एक्ट के अधीन किया गया है। हमें सीएनटी के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। अमित तिवारी ने कहा कि भगवान को भी हम ठाकुर जी से संबोधित करते हैं। प्राचीन काल में ये ही ठाकुर समाज के पूर्वज शल्य चिकित्सक रहे थे।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक, विरेन्द्र कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष शत्रुधन सिंह, श्यामनंदन ओझा, जिला उपाध्यक्ष अमलेश ठाकुर, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, भाजपा युवा नेता अजय प्रसाद गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story