भारी बारिश में 108 एंबुलेंस कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च

WhatsApp Channel Join Now
भारी बारिश में 108 एंबुलेंस कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च


भारी बारिश में 108 एंबुलेंस कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च


रामगढ़, 19 जून (हि.स.)। झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने भारी बारिश के बावजूद अपना विरोध जिला प्रशासन के समक्ष दर्ज कराया है। पूर्व घोषित आंदोलन के तहत गुरुवार की शाम समाहरणालय के समक्ष कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की।

कर्मचारी संघ के रामगढ़ जिला अध्यक्ष कुणाल बनर्जी ने बताया कि 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय आंदोलन चल रहा है। इससे संबंधित डीसी को ज्ञापन भी सौंपा गया था। पिछले 16 से 18 जून तक कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया था। गुरुवार को कैंडल मार्च निकालकर प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों को रखा। 20 जून को संघ के सदस्य राजभवन का घेराव भी करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story