प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 10 प्रतिशत छात्रों का होगा सत्यापन, छात्रवृत्ति का मिलेगा लाभ : डीसी

प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 10 प्रतिशत छात्रों का होगा सत्यापन, छात्रवृत्ति का मिलेगा लाभ : डीसी
WhatsApp Channel Join Now
प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 10 प्रतिशत छात्रों का होगा सत्यापन, छात्रवृत्ति का मिलेगा लाभ : डीसी


रामगढ़, 2 मार्च (हि.स.)। प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत शनिवार को उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई की वित्तीय वर्ष 2023- 24 में अब तक कुल 66324 विद्यार्थियों के द्वारा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पंजीकरण कराया गया है, जिसके उपरांत जिला स्तरीय समिति द्वारा पूर्व में 37446 विद्यार्थियों को अनुमोदन दिया जा चुका है।

वहीं वर्तमान में कल 28878 विद्यार्थियों को जिला स्तरीय समिति द्वारा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत अनुमोदन दिया जाना है। इस दौरान उपायुक्त ने जिला स्तरीय समिति के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा के उपरांत प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 10 प्रतिशत विद्यार्थियों का सत्यापन सुनिश्चित करने के उपरांत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लाभ से लाभान्वित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story