पलामू में 10 मई से लापता युवक का मिला नरकंकाल, अपहरण और हत्या की आशंका

पलामू में 10 मई से लापता युवक का मिला नरकंकाल, अपहरण और हत्या की आशंका
WhatsApp Channel Join Now
पलामू में 10 मई से लापता युवक का मिला नरकंकाल, अपहरण और हत्या की आशंका


पलामू में 10 मई से लापता युवक का मिला नरकंकाल, अपहरण और हत्या की आशंका


पलामृू, 27 मई (हि.स.)। जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआखाला जंगल से सोमवार को बीते 17 दिन से लापता युवक का नरकंकाल मिला। नरकंकाल अलग-अलग हिस्सों में बंटा हुआ था। पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया है।

कंकाल की पहचान छिपादोहर गांव के चंद्रशेखर मिश्रा उर्फ डब्लू मिश्रा के पुत्र राकेश मिश्रा उर्फ मोनू मिश्रा के रूप में हुई है। कपड़े, चप्पल और हाथ में बंधे धागे को देखकर मोनू के परिजनों ने उसकी पहचान की है। राकेश मिश्रा 10 मई की शाम से लापता था। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार 10 मई को राकेश मिश्रा ने गांव के मुखलेश यादव और गोविंद यादव के साथ एक दुकान से शराब खरीदी थी। बाद में तीनों पार्टी करने गए थे। इसके बाद से ही राकेश मिश्रा लापता हो गया था। विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने बताया कि युवक का नरकंकाल मिला है। पुलिस छानबीन कर रही है। मामले में अपहरण और हत्या समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story