एक जनवरी से नहीं मिलेगा राशन, पीडीएस की 1584 दुकानें रहेंगी बंद
पलामू, 23 दिसंबर (हि.स.)। एक जनवरी 2024 से पलामू की 1584 समेत पूरे देश की जन वितरण प्रणाली की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के आह्वान पर एवं केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ मांगों के समर्थन में देशव्यापी राशन दुकानें बंद रहेंगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पलामू जिले के सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की बैठक गौरीशंकर मैरिज हॉल रेडमा में हुई। बैठक में सभी विक्रेताओं ने एक स्वर से अपनी मांगों के समर्थन में जिले के सभी 1584 जन वितरण विक्रेताओं ने एक जनवरी 2024 से राशन दुकानें अनिश्चितकालीन बंद रखने का संकल्प लिया। इस बंदी से लाभुकों को जो परेशानी होगी इसके लिए खेद जताया गया।
बैठक में पलामू जिला के कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र पांडे, महासचिव पारसनाथ सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युगल किशोर तिवारी, पांडू प्रखंड अध्यक्ष राम लखन राम, लेस्लीगंज प्रखंड के अध्यक्ष बृज किशोर तिवारी, पाटन के शेषनाथ सिंह, पड़वा प्रखंड से विनोद पासवान, विनोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।