यौन शौषण करने का आरोपित गिरफ्तार 

WhatsApp Channel Join Now

लोहरदगा, 5 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के कुडू थाना क्षेत्र की रहने वालीं एक महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर पांच सालों से यौन शौषण करने तथा शादी से इंकार करने के बाद महिला के बयान पर कुड़ू थाना में बुधवार को मामला दर्ज करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया है।

पुलिस ने महिला का मेडिकल चेकअप कराया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपित युवक पहले प्रेम जाल में फंसाया इसके बाद शादी करने की बात कहते हुए यौन संबंध बनाया। यौन संबंध के बाद महिला ने आरोपित युवक को शादी करने की बात कहा तो आरोपित ने एक - दो माह बाद शादी करने की बात कहते हुए बात को टाल दिया। शादी करने की बात कहते हुए आरोपित ने महिला का लगातार यौन शौषण किया। महिला के बयान पर कुड़ू थाना में आरोपित कुड़ू थाना क्षेत्र के कौवाखाप गांव निवासी समीउल्लाह अंसारी पर शादी का झांसा देकर यौन शौषण करने क मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपित युवक समीउल्लाह अंसारी को गिरफ्तार करते हुए बुधवार को लोहरदगा जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

Share this story